यूपी एसटीएफ ने रविवार को आॅनलाइन एजूकेशन के नाम पर फर्जी बोर्ड का गठन कर देश के हजारों छात्रों के साथ ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भोले-भाले छात्रों को गुमराह करके अपने जाल में फंसाने वाले 7 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से बड़े पैमाने पर फर्जी बोर्ड सर्टिफिकेट, 8 मोबाइल फोन, 31,340 हजार रुपये, एक कार बरामद की गई है. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दरअसल एसटीएफ को पिछले कुछ समय से देश के कई राज्यों में विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन फर्जी एजूकेशन बोर्ड बनाकर छात्रों को गुमराह करने की जानकारी मिली. पता चला कि इन ठगों ने उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के नाम से एक फर्जी बोर्ड बनाया हुआ है. एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को सौंपी. त्रिवेणी सिंह ने जांच की तीन संदिग्ध वेबसाइट www.upsosb.ac.in upsos.in और upsos.co.in का पता चला.
कई राज्यों में खोल रखे हैं स्टडी सेंटर
इसकी जांच की गई तो पता चला कि लखनऊ के इंदिरागनर थानाक्षेत्र में फरीदीनगर से ये कथित बोर्ड संचालित किया जा रहा है. पता चला कि इस बोर्ड के बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाण, कर्नाटक व दिल्ली सहित कई राज्यों में स्टडी सेंटर खुले हैं. इन सेंटरों से छात्रों को फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं.
COMMENTS