लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट में देशभर के नामी-गिरामी उद्योगपतियों ने यूपी में निवेश की जमकर घोषणा की। इस समिट के पहले दिन उत्तर प्रदेश को लगभग 4.28 लाख करोड़ रुपये निवेश प्राप्त हुआ है। देश के प्रसिद्ध उद्योग घरानों ने राज्य में निवेश की बड़ी-बड़ी घोषणाएं की। रिलायंस ने जहां यूपी में 10 हजार करोड़ के निवेश का वादा किया तो वहीं अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने 35 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार पहले दिन करीब 1,045 एमओयू साइन करने में सफल रही।
रिलायंस की 10 हजार करोड़ रुपए निवेश की घोषणा
रिलायंस ने यूपी में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो के जरिये हम 14 हजार सीधा रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए 1 लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय हम जियो के जरिये 20 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं। हम 10 हजार करोड़ यूपी में और निवेश अगले 3 वर्ष में करेंगे। 2 करोड़ जियो फोन यूपी में अगले महीने के आखिर तक उपलब्ध होंगे। मुंबई में योगी जी ने हमसे कहा था कि जियो को हर गांव तक पहुंचाएं। दिसंबर तक यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे।
अडानी ने की सबसे बड़े निवेश की घोषणा
एक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने यूपी में 35 हजार करोड़ निवेश की घोषणा की। इस दौरान अडानी ने कहा, 'अडानी ग्रुप को मिशन राष्ट्र निर्माण है जो न्यू इंडिया की अवधारणा शामिल है। यूपी में हम वर्ल्ड क्लास फूड ऐंड एग्री पार्क बनाएंगे। यहां पर बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी हमारा लक्ष्य है। रोड और मेट्रो निर्माण में भी हम निवेश करेंगे। अगले 3 वर्ष में हम यूपी में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यहां हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर भी स्थापित करेंगे।'
रिलायंस की 10 हजार करोड़ रुपए निवेश की घोषणा
रिलायंस ने यूपी में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो के जरिये हम 14 हजार सीधा रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए 1 लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय हम जियो के जरिये 20 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं। हम 10 हजार करोड़ यूपी में और निवेश अगले 3 वर्ष में करेंगे। 2 करोड़ जियो फोन यूपी में अगले महीने के आखिर तक उपलब्ध होंगे। मुंबई में योगी जी ने हमसे कहा था कि जियो को हर गांव तक पहुंचाएं। दिसंबर तक यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे।
अडानी ने की सबसे बड़े निवेश की घोषणा
एक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने यूपी में 35 हजार करोड़ निवेश की घोषणा की। इस दौरान अडानी ने कहा, 'अडानी ग्रुप को मिशन राष्ट्र निर्माण है जो न्यू इंडिया की अवधारणा शामिल है। यूपी में हम वर्ल्ड क्लास फूड ऐंड एग्री पार्क बनाएंगे। यहां पर बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी हमारा लक्ष्य है। रोड और मेट्रो निर्माण में भी हम निवेश करेंगे। अगले 3 वर्ष में हम यूपी में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यहां हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर भी स्थापित करेंगे।'
बिड़ला समूह यूपी में करेगा 25 हजार करोड़ का निवेश
बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, वह 24 हजार करोड़ का निवेश यहां पहले से कर रहे हैं। अगले 5 साल में हम 25 हजार करोड़ का और निवेश करेंगे।' उन्होंने कहा कि 100 गांवों में हम हेल्थ केयर और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी सहयोग करेंगे। बिड़ला ने कहा कि, बेहतर पॉवर सप्लाई और लैंड बैंक जैसे बुनियादी सुविधा के विकास से योगी सरकार ने निवेश के लिए राज्य में बेहतर माहौल तैयार किया है।
एस्सेल ग्रुप ने 18 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की
एस्सेल ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने यूपी सरकार के साथ 18,750 करोड़ के निवेश की घोषणा की। चंद्रा ने कहा कि, 'पिछली सरकार में हमने 30 हजार करोड़ का एमओयू किया था लेकिन तीन साल में महज 3 हजार करोड़ का ही निवेश हो सका। अब नई सरकार का उद्देश्य केवल एमओयू ही करना नहीं है वह उसकी कठिनाई भी दूर कर रही है। समीक्षा के बाद यूपी के सीएम ने एमओयू घटाकर 18,750 करोड़ के कर दिए।'
COMMENTS