यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन से पहले भाजपा के लिए एक दुखद खबर आई। समिट में हिस्सा लेने आ रहे भाजपा के एक विधायक की बुधवार तड़के सीतापुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में भाजपा विधायक के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकलवाया। सड़क हादसे में भाजपा विधायक की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों और गृह जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक यूपी के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान सीतापुर में उनकी एसयूवी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि विधायक लोकेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। लोकेंद्र सिंह के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर की भी हादसे में जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सुरक्षाकर्मियों की इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक विधायक लोकेंद्र सिंह और उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हुई। सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक सरकारी गनर के नाम बृजेश मिश्रा और दीपक कुमार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सीतापुर की डीएम सारिका मोहन और एसपी आनंद कुलकर्णी भी मौते पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक यूपी के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान सीतापुर में उनकी एसयूवी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि विधायक लोकेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। लोकेंद्र सिंह के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर की भी हादसे में जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सुरक्षाकर्मियों की इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक विधायक लोकेंद्र सिंह और उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हुई। सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक सरकारी गनर के नाम बृजेश मिश्रा और दीपक कुमार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सीतापुर की डीएम सारिका मोहन और एसपी आनंद कुलकर्णी भी मौते पर पहुंच गए।
COMMENTS