नई दिल्ली: इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केरल की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अभिव्यक्ति तथा व्यवसाय की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हवाला दिया है. प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा है, "'ओरु ओदार लव' के गाने के गलत अनुवाद को आधार बनाकर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाए हैं. आशंका है कि गैर मलयालम भाषी दूसरे राज्यों में भी ऐसे केस दर्ज हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट मौजूदा और भावी मुकदमों से याचिकाकर्ता को संरक्षण दे." प्रिया ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है.
इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म का गाना पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को लेकर केरल के मालाबार इलाके में मुस्लिम इलाके में प्रचलित है. इसे शिकायतकर्ता ने गलत तरीके से लिया है. इस याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है. कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
COMMENTS