नई दिल्ली: पंजाब के आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा के एयरपोर्ट से बैरंग लौटा दिया गया है. रोपड़ के आप विधायक अमरजीत सिंह संधोआ और कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवा को कनाडा में घुसने नहीं दिया गया. इमिग्रेशन अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद विधायकों को ओटावा एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया. दिल्ली वापस लौटकर आये आप विधायक अमरजीत सिंह संधोआ ने एनडीटीवी को बताया कि 'कनाडा की इमिग्रेशन एथॉरिटी के साथ कोई कम्युनिकेशन गैप हुआ है.
उनका कहना था कि आपने वीज़ा बीवी बच्चों के साथ लिया था लेकिन आये आप लोग अकेले हैं और यहां आपकी पोलिटिकल मीटिंग भी हैं, जिसकी आपने जानकारी नहीं दी है इसलिए हम आपको यहां आने की इजाज़त नहीं दे सकते. अभी आप जाइये पूरी जानकारी देकर आइए आपका स्वागत करेंगे.
COMMENTS