इस फोटोज में दीपिका वाइट शर्ट और हाई वेस्ट लैदर पैंट पहने नजर आई हैं और उनके आसपास म्यूजियम से जुड़े लोग उनका माप लेते नजर आ रहे हैं। वहीं एक फोटो में दीपिका आईबॉल के साथ फनी अंदाज में नजर आ रही हैं। जिसके लिए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हर डिटेल पर खास ध्यान दिया जाता है। जिसे शेयर करते ही उस पर ऐक्टर रणवीर सिंह ने कॉमेंट करते हुए इमोजी के साथ लिखा अच्छे आईबॉल हैं।
यहां बता दें दीपिका और रणवीर को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कॉमेंट करते देखा गया है। वहीं अगर अफवाहों को सही माना जाए तो दोनों की इस साल नवंबर में शादी हो सकती है। अगर फिल्मों की बात करें तो फिलहाल रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में बिजी हैं। दूसरी ओर दीपिका बहुत जल्द विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'सपना दीदी' (फिलहाल यही टाइटल रखा गया है) की शूटिंग शुरू करेंगी।
COMMENTS