बरेली। बरेली में निकाह हलाला के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज हुई है। तलाक और हलाला पीड़िता सबीना की तहरीर को पुलिस ने गंभीरता से लिया। एसएसपी बरेली के आदेश पर किला पुलिस ने सबीना के ससुर और पति समेत पूरे परिवार को गंभीर धाराओं में नामजद किया है। गत आठ जुलाई को समाजिक कार्यकर्ता निदा खान ने सबीना के मामले को उठाया था।
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने मीडिया को बताया कि एसएसपी के आदेश पर किला थाने में सबीना के ससुर पर रेप, पति पर अप्राकृतिक सम्बन्ध, देवर, ननद और सास पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा। आज ही बरेली की एक अदालत से निदा खान को भी इंसाफ मिला है।
उल्लेखनीय है कि गत आठ जुलाई को समाजसेवी और आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें हलाला और तीन तलाक पीड़ितओं ने मीडिया के सामने अपने साथ हुई नाइंसाफियों को उजागर किया था। इन्ही पीड़िताओं में शामिल सबीना की पीड़ा हर किसी को हिला देने वाली थी।
पति के तलाक देने के बाद सबीना के ससुर ने उसके साथ जबरन हलाला किया। इसके बाद उसके पति ने उससे फिर से निकाह कर लिया। कुछ दिनों बाद पति ने दोबारा उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उस पर देवर के साथ हलाला करने का दबाब बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार सबीना ने इसका विरोध किया।
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने मीडिया को बताया कि एसएसपी के आदेश पर किला थाने में सबीना के ससुर पर रेप, पति पर अप्राकृतिक सम्बन्ध, देवर, ननद और सास पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने कहा कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा। आज ही बरेली की एक अदालत से निदा खान को भी इंसाफ मिला है।
उल्लेखनीय है कि गत आठ जुलाई को समाजसेवी और आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें हलाला और तीन तलाक पीड़ितओं ने मीडिया के सामने अपने साथ हुई नाइंसाफियों को उजागर किया था। इन्ही पीड़िताओं में शामिल सबीना की पीड़ा हर किसी को हिला देने वाली थी।
पति के तलाक देने के बाद सबीना के ससुर ने उसके साथ जबरन हलाला किया। इसके बाद उसके पति ने उससे फिर से निकाह कर लिया। कुछ दिनों बाद पति ने दोबारा उसे तलाक दे दिया। इसके बाद उस पर देवर के साथ हलाला करने का दबाब बनाया जा रहा था, लेकिन इस बार सबीना ने इसका विरोध किया।
COMMENTS