लखनऊ। यूपी एसटीएफ की साइबर विंग ने पेटीएम की कैशबैक स्कीम में हो रही करोड़ों की धांधली का खुलासा किया है। साइबर विंग ने बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें पेटीएम के कर्मचारी भी शामिल है। आरोपी डिजिटल रूप से करोड़ों रुपए की फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर ग्राहकों को मिलने वाले 10 प्रतिशत कैशबैक में घोटाला करते थे।
एसटीएफ अभिषेक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजधानी के महानगर और विकासनगर स्थित वैल्यू प्लस स्टोर के शोरूम में धांधली का खेल चल रहा था। धांधली की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार पुत्र कल्याण सिंह, विक्की अस्थाना पुत्र संजय अस्थाना, मोहम्मद फिरोज पुत्र मो उमर और अखिलेश कुमार पुत्र स्व महेंद्रपाल को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट 66 सी व 66डी के तहत साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में शामिल कुछ और लोगों की पड़ताल की जा रही है।
एसटीएफ अभिषेक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजधानी के महानगर और विकासनगर स्थित वैल्यू प्लस स्टोर के शोरूम में धांधली का खेल चल रहा था। धांधली की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार पुत्र कल्याण सिंह, विक्की अस्थाना पुत्र संजय अस्थाना, मोहम्मद फिरोज पुत्र मो उमर और अखिलेश कुमार पुत्र स्व महेंद्रपाल को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट 66 सी व 66डी के तहत साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में शामिल कुछ और लोगों की पड़ताल की जा रही है।
COMMENTS