लखनऊ. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. विभाग द्वारा पुर्वांचल के गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, खीरी, पीलीभीत में अलर्ट जारी किया गया है. यहीं नहीं विभाग ने देवरिया अम्बेडकरनगर संतकबीरनगर, बस्ती ओर रामपुर में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं. वहीं पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद, जेपीनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में भी हो सकती है.
सभी जिलों के जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, अगले तीन दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश मचा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है. बता दें कि यूपी के कई हिस्सों में अभी भी लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिली है. यूपी के कई जिलों में आने वाले 10 दिनों के तेज बारिश हो सकती है.
बता दें, राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा डाटा जारी कर बताया गया कि यूपी में आंधी तूफान की वजह से एक अप्रैल से 13 जून 2018 के बीच 306 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें आगरा में सबसे ज्यादा 69 लोगों की मौत हुई है. जबकि 345 लोग घायल हुए और 1192 मकान धवस्त हो गए हैं.
COMMENTS