बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम की फोटो में सबसे आगे खड़ी होने को लेकर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्म 'सुई धागा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा कि वो इस बात से वाकिफ़ हैं कि इस मामले में कहां गलती हुई. इस दौरान अनुष्का ने यह भी कहा कि फिल्म में ममता का किरदार निभाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि कामकाजी होने की वजह से उन्हें अपने पति यानी विराट कोहली के साथ ज्यादा समय नहीं मिल पाता है.
दरअसल बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से जब भारत की इंग्लैंड दौरे पर गई टीम की एक तस्वीर जारी की गई तो इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा, कप्तान विराट कोहली के साथ तस्वीर में मध्य में खड़ीं थीं. इस तस्वीर पर फैन्स ने आपत्ति जताई और दूसरे खिलाड़ियों को पीछे रखने या उनकी पत्नियों को नहीं बुलाने के लिए बीसीसीआई और कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ अनुष्का की आलोचना की. इसके बाद बीसीसीआई की ओर से इस तस्वीर पर स्पष्टीकरण भी दिया गया. लेकिन अभी तक विराट या अनुष्का ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया था.
अब मीडिया के सामने आई अनुष्का से जब यह सवाल पूछा गया तो अनुष्का ने जवाब दिया कि इस मामले में जिनसे गलती हुई है वे माफी मांग चुके हैं और ये मामला पूरी तरह से ट्रोल करने की कोशिश थी. अनुष्का ने कहा कि वह किसी ट्रोल करने वाले से नहीं डरती हैं. इस मामले में अनुष्का और अन्य लोगों से जो कहा गया वो उन्होंने किया और इस तस्वीर की जिम्मेदारी किसी और शख्स की थी.
COMMENTS