पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका पर गोमती नदी में किया जाएगा. विसर्जन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे. जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों समेत करीब 70 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. लिहाजा इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
इसी क्रम में रविवार को लखनऊ के डीएम, एसएसपी, एलडीए के वीसी ने घाट का निरीक्षण किया. वैसे बता दें कि पहले रविवार को ही अस्थि कलश को लखनऊ लाने का कार्यक्रम तय था. लेकिन आखिरी समय पर इसमें बदलाव कर दिया गया. अब अस्थि कलश हरिद्धार से 21 अगस्त को लखनऊ लाया जाएगा. हरिद्वार में गंगा नदी में आज उनकी अस्थियों के विसर्जन के कार्यक्रम के कारण लखनऊ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. 21 अगस्त को विशेष विमान से अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को लाया जाएगा.
इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर 25 अगस्त को और सभी मंडल इकाइयों में 27 एवं 28 अगस्त को श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट से अस्थिकलश यात्रा कृष्णानगर, अवध चौराहा, सिंगार नगर, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग, बांसमंडी, लालकुआं होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन होते हुए प्रदेश बीजेपी दफ्तर पहुंचेगी. यहां अस्थिकलशों को लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.
COMMENTS