पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. वाजपेयी की सेहत पर कुछ दिन पहले एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई गई थी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.
BJP President Amit Shah arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/CbjIqyHruD— ANI (@ANI) August 16, 2018
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक है. वहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. इससे पहले भी पीएम मोदी सहित कई लोग देखने पहुंच चुके हैं.
Vice President M Venkaiah Naidu arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/3St6ZBnHwk— ANI (@ANI) August 16, 2018
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
परम आदरणीय हम सभी के श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उनके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर से मन विचलित है। हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2018
वाजयेपी की हालत बेहद गंभीर होने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी चौबे भी एम्स पहुंचे.
Union Minister Jitendra Singh leaves All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee is admitted. Vajpayee’s condition is critical & he is on life support system. #Delhi pic.twitter.com/KXWiFa9IpS— ANI (@ANI) August 15, 2018
COMMENTS