नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है। शाह ने इस मुलाकात के दौरान पिछले चार सालों में मोदी सरकार के काम के बारे में धोनी को जानकारी दी। अमित शाह ने यह मुलाकात संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत की है, जिसे भारतीय जनता पार्टी आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चला रही है। इस अभियान के तहत भाजपा के नेता हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं।
इस मुलाकात के बाद अमित शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए देते हुए लिखा कि संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत विश्व क्रिकेट के महानतम फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की और इस दौरान प्र्धानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पिछले चार साल में किए गए काम के बारे में चर्चा की। इस दौरान शाह के साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई और भाजपा नेता मौजूद थे।
आपको बता दें कि अमित शाह समाज के तमाम वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जिनका अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रियता है और इस दौरान वह मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताते हैं। इस अभियान में पार्टी के 4000 से अधिक पदाधिकारियों को लगाया गया है जोकि लाखों लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ खास योगदान दिया है। इस अभियान के जरिए भाजपा लोगों के बीच अपनी बैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
As part of "Sampark for Samarthan" initiative, met @msdhoni, one of the greatest finishers in world cricket. Shared with him several transformative initiatives and unprecedented work done by PM @narendramodi's govt in the last 4 years. pic.twitter.com/dpFnPWTwWn— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2018
COMMENTS