उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. इस दौरान राज्य में वर्षाजनित हादसों में तीन और लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी और गोण्डा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मिर्जापुर, उन्नाव और कानपुर में वर्षाजनित हादसों में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. इसके साथ प्रदेश में एक जुलाई से अब तक ऐसे हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 183 हो गयी है.
प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है. खासकर पूर्वी भागों में इसका ज्यादा असर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा हुई. राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं, जिससे अनेक इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिले के बाढ़ तथा कटान प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत सम्बन्धी निर्देश दिये.
योगी ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की आशंका पैदा हो गयी है. इस लिहाज से 40 जिलों को संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. मुख्यमंत्री ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके बाढ़ राहत की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ राहत के लिये 46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी है.
COMMENTS