पश्चिम बंगाल में 'जय श्रीराम' के नारे को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट किया, 'बीजेपी 'जय श्रीराम' का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन के तौर पर कर रही है. ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक नारे का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है.
इससे पहले जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. उसी दौरान ममता बनर्जी धरना देने जा रही थीं. तभी उनके सामने कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसपर वे भड़क गई थीं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा कि हर पार्टी का अपना स्लोगन होता है, जिसका वे सम्मान करती हैं. लेकिन, बीजेपी 'जय श्री राम' का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी 'जय श्री राम' को अपनी पार्टी का स्लोगन बनाने में लगी हुई है.
BJP using 'Jai Sri Ram' as party slogan: Mamata— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/bysrvXtGy0 pic.twitter.com/6ZwPWcupUI
इससे पहले जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. उसी दौरान ममता बनर्जी धरना देने जा रही थीं. तभी उनके सामने कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसपर वे भड़क गई थीं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी ने अब टीएमसी के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'जय श्री राम' लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है.
COMMENTS