गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बॉलीवुड से किसी सेलिब्रेटी के पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है। बताया जा रहा है कि सिंगर लंदन से लखनऊ लौटी थीं और ‘फ्लू’ के लक्षण होने के बावजूद कई पार्टियों में शामिल हुईं। कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से उन्हें ‘फ्लू’ के लक्षण थे। उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग हैं और डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं। मैं किन-किन लोगों से मिली यह पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।'' उन्होंने कहा, ''करीब 10 दिन पहले हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के तहत मेरी जांच हुई थी और केवल चार दिन पहले ही ये लक्षण दिखे।'' बता दें कि, वह 15 मार्च को लंदन से भारत लौटी हैं। इस दरम्यान उन्होंने कई पार्टियां भी अटेंड की थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
COMMENTS