कोरोना का कहर इस कदर बरपा है कि शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 2307 अंकों भी भारी गिरावट के साथ 27608 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स का कोई स्टॉक हरे निशान में नहीं है। वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 625.45 अंक (-7.15%) टूटकर 8,120.00 के स्तर पर आ गया।
रुपया में रिकॉर्ड गिरावट
सोमवार यानी 23 मार्च 2020 को डॉलर के मुकाबले रुपया भारी कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 95 पैसे टूट चुका है और अब डॉलर 76.15 रुपये का हो गया है। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 75.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
इस साल की 10वीं बड़ी गिरावट
शेयर बाजार इस साल की 10वीं बड़ी गिरावट की ओर देख लिया। सेंसेक्स ने 2800 अंक टूट कर इस साल की सबसे बड़ी गिरावट जो 12 मार्च को 2919 अंकों की हुई थी उसके करीब है।
Nifty down 625.45 points at 7,945.70 https://t.co/VrfdGdeXL0— ANI (@ANI) March 23, 2020
COMMENTS