उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन खोलने जा रहे हैं, पर लॉकडाउन खुलने पर अचानक भीड़ एकत्र ना हो इस पर अभी से काम करना होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के भाजपा सांसदों, मंत्रियों व विधायकों से इस बाबत लिखित सुझाव मांगे ताकि सरकार इसके आधार पर अपनी रणनीति बन सके। सीएम ने कहा कि अगर तबलीगी जमात की अगर यह चीजें सामने नहीं आती तो अब तक हम यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सफल हो गए थे।
अफरातफरी का माहौल न बने इसपर जोर :-
मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह अपने आवास से सांसदों व मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने व लाकडाउन से जुड़े अब तक हुए कामों के बारे में बताया। उन्होंने पूछा अगर लाकडाउन खोलने के लिए आपके पास कोई सुझाव है,तो आप लोग दीजिए। 15 अप्रैल के बाद भीड़ सड़कों पर न आने पाए। आप लोग अपने स्तर पर प्रयास करें इस किसी स्थिति में भी अफरातफरी का माहौल न हो। इसे चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी है। यकायक खोलकर कहीं जमावड़ा न हो, तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
COVID-19 आपदा के दृष्टिगत आज प्रदेश के माननीय सांसद गणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2020
साथ ही मा. सांसदों से अपील की कि वे शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जनता का लाभांवित होना सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/Tw8riLOObe
COMMENTS