देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले 10 राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों की दर केरल में सबसे अधिक है, वहीं मध्यप्रदेश और दिल्ली इस मामले में सबसे पीछे हैं। इतना ही नहीं केरल में ठीक होने वालों की दर इटली और अमेरिका जैसे देशों से भी अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए 52 फीसदी मरीज अभी तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। केरल में 378 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 198 लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि देश में दूसरे सबसे अधिक कोरोना के मामलों वाली दिल्ली में सिर्फ 2.3% मरीज ही अभी तक ठीक हुए हैं। दिल्ली में 1154 मामले दर्ज हुए हैं और इनमें 27 लोगों को ही छुट्टी मिल सकी है और जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सोमवार तक 546 मामले आ चुके थे, लेकिन एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी और 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकॉर्ड 51 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई है। जबकि 905 नए रोगी सामने आए हैं। इस बीच राहत यह है कि 979 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार की शाम रोगियों की मौत का आंकड़ा 324 तक पहुंच गया है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 9352 तक पहुंच गई है। इनमें से 8048 रोगी अभी भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
COMMENTS