कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और राज्यों से किए गए अनुरोध को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। यही वजह है कि सरका इस दिशा में विचार कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसकी अंतिम तारीख 14 अप्रैल है। लोग इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि क्या 14 अप्रैल के बाद देश में स्थिति सामान्य हो जाएगी? लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे? क्या इस पाबंदी को हटा लिया जाएगा?। मगर फिलहाल जो खबर आई है, उसमें यह संकेत मिल रहा है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है, जिस पर विचार किया जा रहा है।
A lot of state governments, as well as experts, are requesting Central Government to extend the lockdown. Central Government is thinking in this direction: Government sources pic.twitter.com/iDShmLIS8j— ANI (@ANI) April 7, 2020
क्यों है लॉकडाउन बढ़ने की संभावना ज्यादा
दरअसल, जिस तरह से तबलीगी जमात के मामले सामने आए हैं और लगातार इनके पॉजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए सरकार कुछ दिन और बढ़ा सकती है। इसकी वजह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जमाती के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के हालात में लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। हालांकि, यह बात सच है कि बीते 12 घंटे में मामलों में कमी देखने को मिली है।
COMMENTS