दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार को पार गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2003 हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में इस बीमारी से दो लोगों की जान गई है। इस तरह कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 45 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अबतक 290 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब यहां 1668 कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
With 110 new #COVID19 cases and 2 deaths reported today in Delhi, the total number of positive cases in Delhi till date rises to 2003 and the death toll increased to 45: Government of Delhi pic.twitter.com/BJJ2l7x3x5— ANI (@ANI) April 19, 2020
COMMENTS