रविवार रात नौ बजे नौ मिनट लाइट बंद करने की प्रधानमंत्री की अपील ने बिजली अफसरों के दिमाग की बत्ती गुल कर दी है। एक साथ सभी जगह बिजली बंद होने से ग्रिड गड़बड़ाने का खतरा मंडराने लगा है। बिजली विभाग ने इसको लेकर अपने स्तर पर तैयार शुरू कर दी है। घोषित समय से पहले आपात कटौती करके इसको संभलने की योजना बनाई है साथ ट्रांसमिशन सबस्टेशन पर जेई से लेकर एक्सईएन सबको अलर्ट रहने के निर्देश दिए है जिससे इमरजेंसी आने पर इससे निपटा जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संबोधन में लॉकडाउन के बीच रविवार पांच अप्रैल को रात 9.09 बजे सभी देशवासियों से नौ मिनट लाइट बंद रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस अपील ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने चुनौती पेश कर दी है। प्रदेश को ही ले लें, यहां जितना बिजली का उत्पादन होता है,उतनी ही आपूर्ति भी होनी चाहिए,तभी ग्रिड सामान्य रूप से काम करेगा लेकिन, उत्पादन कम और मांग ज्यादा होने पर ग्रिड की फ्रिक्वेंसी कम और उत्पादन ज्यादा और मांग कम होने पर फ्रिक्वेंसी अधिक हो सकती है। इन दोनों हालातों में ग्रिड फेल का खतरा रहता है।
इस समय प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते कामर्शियल, इंडस्ट्रियल और कृषि लोड भी नहीं है। ऐसे हालात में एक साथ बिजली बंद होने से ग्रिड पर संकट आ सकता है। ग्रिड बचाने के लिए बिजली अफसरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रांसमिशन उपकेंद्रों पर अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, जेई लाइन स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। घर की लाइटें बंद करें, सभी उपकरण नहीं मुरादाबाद। पीएम के नौ मिनट लाइट बंद करने की अपील के बाद सोशल साइट पर घर की लाइटें बंद के अलावा अन्य उपकरण बंद नहीं करने की अपील भी हो रही है। बिजली विभाग के जानकारों का कहना है। अगर एक साथ सभी बिजली बंद करवा दी गई तो ग्रिड फेल का खतरा हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संबोधन में लॉकडाउन के बीच रविवार पांच अप्रैल को रात 9.09 बजे सभी देशवासियों से नौ मिनट लाइट बंद रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस अपील ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के सामने चुनौती पेश कर दी है। प्रदेश को ही ले लें, यहां जितना बिजली का उत्पादन होता है,उतनी ही आपूर्ति भी होनी चाहिए,तभी ग्रिड सामान्य रूप से काम करेगा लेकिन, उत्पादन कम और मांग ज्यादा होने पर ग्रिड की फ्रिक्वेंसी कम और उत्पादन ज्यादा और मांग कम होने पर फ्रिक्वेंसी अधिक हो सकती है। इन दोनों हालातों में ग्रिड फेल का खतरा रहता है।
इस समय प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते कामर्शियल, इंडस्ट्रियल और कृषि लोड भी नहीं है। ऐसे हालात में एक साथ बिजली बंद होने से ग्रिड पर संकट आ सकता है। ग्रिड बचाने के लिए बिजली अफसरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रांसमिशन उपकेंद्रों पर अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, जेई लाइन स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। घर की लाइटें बंद करें, सभी उपकरण नहीं मुरादाबाद। पीएम के नौ मिनट लाइट बंद करने की अपील के बाद सोशल साइट पर घर की लाइटें बंद के अलावा अन्य उपकरण बंद नहीं करने की अपील भी हो रही है। बिजली विभाग के जानकारों का कहना है। अगर एक साथ सभी बिजली बंद करवा दी गई तो ग्रिड फेल का खतरा हो जाएगा।
COMMENTS