सिंगर कनिका कपूर की कोरोना वायरस की रिपोर्ट अंततः नेगेटिव आई है। पिछले कई बार से उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। लखनऊ पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती कनिका ने रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है। हालांकि कनिका को अब सरोजनीनगर थाने में दर्ज मुकदमे का डर सताने लगा है। यही वजह है कि शनिवार को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कनिका ने अपने वकील से मुकदमें के सिलसिले में बात की।
बता दें कि 20 मार्च को कनिका को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया था। पिछले 16 दिन से उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उनके कई टेस्ट हुए लेकिन सभी के रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे थे, जिस कारण परिजन चिंतित थे।
दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण होने के बावजूद कनिका शहर में कई समारोह और पार्टियों में शामिल हुई थीं। आरोप है कि कनिका ने एयरपोर्ट पर भी जांच नही कराई थी। संक्रमण छुपाने पर कनिका के खिलाफ प्रशासन ने सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कोरोना से ठीक होने के बाद उनको मुकदमे से निपटना है, जिसको लेकर वे अभी से चिंतित हो गई हैं।
COMMENTS