केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना से जंग में मिसाल पेश करने वाले जिलों या शहरों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ ढील दे सकती है। माना जा रहा है जिन जिलों में अभी तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है या जिन जिलों या शहरों में करीब दो हफ्ते से कोई नया मरीज नहीं मिला है, वहां कुछ छूट दी जा सकती है।
जिन क्षेत्रों में सभी मरीज ठीक हो चुके हैं, वहां भी ऐसी राहत की घोषणा हो सकती है। केंद्र की लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत सभी राज्यों ने अपने जिलों या शहरों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा है और इसी के अनुसार ढील मिल सकती है।
राजस्थान : भीलवाड़ा पॉजीटिव मरीज शून्य घोषित होने के साथ कोरोना मुक्त हो गया। यहां 28 मरीज मिले, जिसमें आखिरी दो मरीज 17 अप्रैल को स्वस्थ हो गए।
केरल : केरल का पथनमतिट्ठा जिला अभी भी हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में है। यहां कुल 15 मरीज मिले, पर चार स्तरीय तालाबंदी से नए मरीज नहीं बढ़े।
यूपी के पांच जिले बने उदाहरण: यूपी में बरेली, पीलीभीत, महाराजगंज, हाथरस, प्रयागराज कोरोना मुक्त हो गए हैं। शाहजहांपुर भी इसी राह पर है।
यहां आफत
- अहमदाबाद 143 नए केस गुजरात में शनिवार को 176 नए मामले मिले, अकेले 143 अहमदाबाद से इंदौर 50 नए केस
- मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को 50 नए मरीजों के साथ 892 मरीज हो गए।
COMMENTS