लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के पौने सात लाख श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार की राशि भेजी गई है। इनमें सबसे अधिक एक लाख 30 हजार दिल्ली तो 96 हजार लाभार्थी हरियाणा में अभी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इन श्रमिकों को एक-एक हजार उनके खाते में दिया जा रहा है। ताकि लॉकडाउन में उन्हें राहत मिल सके। इसके अलावा संबंधित राज्य सरकार से संपर्क कर ऐसे श्रमिकों को राशन समेत अन्य जरूरी सहायाता भी मुहैया करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस पूरे काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्य की तेजी पर प्रशंसा भी जाहिर की है। दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के श्रमिकों द्वारा अब-तक 13 लाख 26 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। जरूरतमंदों के और आवेदन अभी मिल रहे हैं। सभी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राशि अंतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS