कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन लागू करके लोगों को घरों से निकलने पर मना कर दिया है। सरकार लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रही है। कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे- अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, अमिताभ बच्चन आदि लगातार वीडियो और पोस्ट शेयर करके लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
अब संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके लोगों से घरों में रहने को कहा है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'नमस्कार, हमारा देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है, बहुत ही मुश्किल दौर से, इसलिए हम सब को एक साथ मिलकर इसका सामना करना पड़ेगा और इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा।'
COMMENTS