अमेरिकी शेयर बाजार समेत दुनियाभर के बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 1.86, नैस्डैक 1.44, एस एंड पी 2.20 फीसद के नुकसान के साथ बंद हुए तो एशिया के बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। वहीं, भारतीय शेयर बाजार पर गुरुवार को इसका असर भी सुबह देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट के साथ 30095 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के ओपन हुआ। शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स 326.25 अंक तक गिरकर 30,053.56 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी 39.75 अंक फिसलकर 8,885.55 के स्तर पर था।
COMMENTS