लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहार के लोगों को लाने का काम तेज हो गया है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि विभिन्न राज्यों से ट्रेनें लगातार चलेंगी। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सरकार से बात हुई है। शीघ्र ही यहां से बिहार के लिए ट्रेनें खुलेंगी। इसका समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
कौन सी ट्रेन कब कहां से चलेगी :-
ट्रेन कहां से खुलेगी खुलेगी पहुंचेगी आएगी
एर्नाकुलम दानापुर स्पेशल एर्नाकुलम 2 मई दानापुर 4 मई
त्रिरुर दानापुर स्पेशल त्रिरुर केरल 2 मई दानापुर 4 मई
बेंगलुरु दानापुर स्पेशल बेंगलुरु 3 मई दानापुर 5 मई
बेंगलुरु दानापुर श्रमिक स्पे. बेंगलुरु 3 मई दानापुर 5 मई
कोटा बरौनी स्पेशल कोटा 3 मई बरौनी 4 मई
कोटा गया स्पेशल कोटा 3 मई गया 4 मई
COMMENTS