कोरोना लॉकडाउन के बीच कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों के अंतिम वर्ष की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की योजना चला रही है।
राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से एक बार फिर प्रदेश के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि राज्य के ऐसे कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी आगे की शिक्षा के लिए विदेशों की अच्छी यूनिवर्सिटियों के बारे में ज्ञान न होने के कारण नहीं जा पाते, जिससे विदेशों में उनकी नौकरी की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं।
इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट की अंतिम वर्ष की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के कॉलेज में ही पासपोर्ट बनवाने की योजना शुरू की जाए।
COMMENTS