बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन चार सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार रात जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 448 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 6 हजार हो गई है। दिल्ली में 5980 लोग अभी तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण सिर्फ एक व्यक्ति की जान गई है। अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। दूसरी तरफ 1931 लोग इस इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 389 आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3983 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
448 new #COVID19 positive cases have been reported in Delhi today; taking the total number of positive cases to 5980. One death has been reported today, death toll rises to 66: Delhi Govt pic.twitter.com/0I65RyINiW
— ANI (@ANI) May 7, 2020
COMMENTS